यूपी में लू जैसे हालात,मार्च में हो रही मई जैसी गर्मी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रदेश के दक्षिणी जिलों समेत प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और बुंदेलखंड के इलाकों में दिन में गर्मी के साथ ही लू जैसे हालात रहे। लोग तल्ख धूप में अनावश्यक निकलने से बचते दिखे। वहीं पछुआ हवाओं ने भी रफ्तार पकड़ी।
गुरुवार को दिन में पछुआ की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को कानपुर, झांसी, प्रयागराज, हमीरपुर में इस सीजन और इस साल का सबसे गर्म दिन रहा। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 28 मार्च से पछुआ हवाओं की रफ्तार में और तेजी आएगी। इसके असर से फिलहाल दो से तीन दिन तक तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही तात्कालिक तौर पर तपिश से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद फिर से गर्मी सिर उठाएगी। अप्रैल का आगाज तपिश भरी धूप और गर्म हवा के थपेड़ों के साथ होगा।
टिप्पणियां