नहाते समय गैस गीजर में धमाका , पिता-पुत्र गम्भीर
By Harshit
On
बाराबंकी। थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम ददरौली भवानीपुर में नहाते समय गैस गीजर में धमाका हुआ खिड़कियां दरवाजा टूटा पिता पुत्र गम्भीर रूप से झुलस गए जिन्हें परिजन उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए जहां इमरजेंसी में मौजूद डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र के ग्राम ददरौली भवानीपुर के सुशील 45 वर्ष पुत्र रामदेव व अभिषेक 18 वर्ष पुत्र सुशील कुमार यादव गैस गीजर के धमाके में बुरी तरह झुलस गए। धमाका इतना तीव्र था कि खिडकी व दरवाजा तक टूट गया।परिजन घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए, जहां दोनों की हालत काे नाज़ुक देखते प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 08:41:47
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
टिप्पणियां