सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।
संत कबीर नगर,21 मई 2025(सू0वि0)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी कि अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में किसान दिवस में किसानों की समस्याएं सुनी गई।
किसान दिवस के अवसर पर उपनिदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में धान की आधारित प्रजाति एमटीयू 7029 बीपीटी 5204 एवं तेलंगाना गोल्ड प्राप्त हो गई है जिसे शीघ्र ही वितरण कराया जाएगा। 30 मई तक जिप्सम प्राप्त होने की संभावना है जिसे किसान खरीफ फसलों की बुवाई से पूर्व अपने खेत में प्रयोग करें।
किसान दिवस में नहर विभाग द्वारा अवगत कराया गया की 16 जून से करीब सीजन में नहरों का संचालन रोस्टर के अनुसार प्रारंभ कर दिया जाएगा किसानों द्वारा नेहरों की सफाई कुलावे एवं गुल की मरम्मत हेतु मांग की गई। बिजली विभाग द्वारा जर्जर लाइन को चेंज किए जाने की मांग की गई। गन्ना विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि फसलों का सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं समय से सर्वे कार्य पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत केवल अधिसूचित फसल में प्रीमियम कटौती की जाए एवं समय से इसकी सूचना बीमा कंपनी को उपलब्ध कराते हुए फसल क्षति की दशा में क्षतिपूर्ति समय से उपलब्ध कराई जाए। फार्मर रजिस्ट्री अभियान एवं पीएम किसान अभियान अंतर्गत किसानों का पंजीकरण कर जाने की मांग की गई। वन रोज एवं आवारा पशुओं से फसल के बचाव हेतु मांग की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित सभी विभागों को समय से किसान की समस्याएं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, एआर कॉपरेटिव,आनंद मिश्रा, प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय सहित संबंधित अधिकारी एवं किसान बन्धु आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां