ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया
त्रैमासिक निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएँ मानकों के अनुरूप मिली,सील कमरों की सफाई के निर्देश दिए
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी लखनऊ विशाख ने मोहनलालगंज स्थित निर्वाचन विभाग के ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण गुरुवार को किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएँ मानको के अनुरूप मिली।
उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज अंकित शुक्ल द्वारा बताया गया कि ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के जनपद स्तरीय वेयरहाउस में कुल 24 कमरे हैं। सभी कमरे, जिनमें ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट रखे गए हैं, डबल लॉक से सील किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉक कमरों की सील हटाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद कमरों को दोबारा डबल लॉक सील कर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि परिसर में कुल 15 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्डिंग के बारे में जानकारी ली। उपजिलाधिकारी ने बताया कि कुल 30 दिन तक का डेटा सेव रहता है, जिसके संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 3 मार्च की रात 1 बजे की फ़ुटेज चेक की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा बल की उपस्थिति में रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि शिफ्टवार कुल 8 सुरक्षा बलों की ड्यूटी परिसर में है। प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 सुरक्षा बल ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूरे परिसर को देखा। वेयरहाउस में साफ़-सफ़ाई मिली। सील कमरों के अंदर सफ़ाई की व्यवस्था नहीं थी। परिसर के साथ-साथ सील कमरों के अंदर भी सफ़ाई व्यवस्था के निर्देश दिए।
टिप्पणियां