दस मूल्यांकन केन्द्रों पर 12 लाख कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से

वायस रिकॉर्डर सीसीटीवी की निगरानी में होगा मूल्यांकन : डीआईओएस

दस मूल्यांकन केन्द्रों पर 12 लाख कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से

बाहरी व्यक्ति का प्रवेश, मोबाइल पर भी मूल्यांकन केंद्रों पर रहेगा प्रतिबंध
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रयागराज जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर 19 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो गयी है। इन सभी मूल्यांकन केंद्रों पर 15 दिन में 12 लाख कापियों का मूल्यांकन होगा। डीआईओएस पीएन सिंह ने सोमवार को बताया कि वह सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश मंगलवार को मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारियों और परीक्षकों को देंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन शुरू होगा जिसमें जीआईसी, केपी इण्टर कालेज, सीएवी इण्टर कालेज, जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ इण्टर कालेज, भारत स्काउट गाइड इण्टर कालेज, अग्रसेन इण्टर कालेज, कुलभाष्कर आश्रम इण्टर कालेज और एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज हैं। मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। अगर 15 दिन में सभी कापियों का मूल्यांकन न पूरा हुआ तो मूल्यांकन का समय सुबह-शाम बढ़ा दिया जाएगा।

डीआईओएस ने बताया कि बाहरी व्यक्तियों का मूल्यांकन केंद्रों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अगर मूल्यांकन केंद्रों पर कोई बाहरी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और एफआईआर करके जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक सहित अन्य लोगों के मोबाइल लें जाने पर प्रतिबंध है, अगर किसी परीक्षक या कर्मचारी सहित अन्य के पास मोबाइल फोन मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जानकारी शासन को दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षक जिन कापियों का मूल्यांकन करेंगे उनकी रैण्डम चेकिंग होगी, जिससे कि मूल्यांकन के दौरान कोई गड़बड़ी न होने पाएं। उन्होंने सभी मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारियों को मूल्यांकन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे वायस रिकार्डिंग सहित हों, जिससे कि मूल्यांकन कक्ष में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाएं और पूरे मूल्यांकन की रिकार्डिंग होगी। डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण पर्यवेक्षक, मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारी किसी भी समय कर सकते हैं।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा