दिव्य धाम माचा स्वामी आश्रम पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र , राजद नेता व जिला पार्षद सहित 5 के खिलाफ एफ़आइआर

माचा स्वामी ने सन् 1958 में ख़रीद किया था जमीन , जमाबंदी है क़ायम व राजस्व रशीद है निर्गत

आश्रम के उपाध्यक्ष आर्या किशोर पांडे की हो चुकी है हत्या, गवाहों को मिल रहीं है धमकी

रवीश कुमार मणि 
 
पटना ( अ सं ) ।मेघा सिटी में नाम आने के बाद बिहटा में भू- माफियाओं व अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है ।फ़र्ज़ी तरीक़े से सरकारी जमीन को खरीद- बिक्री के कई मामले पूर्व में उजागर हो चुका है । बिहटा में विकास की गति तेज हुई है तो सरकारी अधिकारियों/ पदाधिकारियों को भी बिहटा दिल में बैठ गया है एवं नेताओं को भी बिहटा भा गया है ।जमीन  के चक्कर में अधिकारी/ पदाधिकारी भू- माफियाओं को प्रश्रय देने में सारी हदें पार कर देते है । इस बार भू- माफियाओं ने दिव्य धाम माचा स्वामी के आश्रम को भी नहीं छोड़ा है । माता स्वामी के 25 कट्ठा जमीन फ़र्ज़ीवाड़ा कर हड़पने के आरोप में राजद नेता ई. राघवेंद्र कुमार यादव , जिला पार्षद नागेन्द्र कुमार यादव, गजेन्द्र कुमार यादव,  मनोज कुमार सुमन सहित 7 के खिलाफ बिहटा थाना में कांड संख्या 247/25 दर्ज किया गया है । दिव्य धाम माचा स्वामी आश्रम के अध्यक्ष शशी भूषण जी महाराज ने मुख्यमंत्री से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से जान - माल  की सुरक्षा को लेकर लिखित आवेदन देते हुए गुहार लगाया है । 
 
 एफ़आइआरकर्ता शशि भूषण जी महाराज के अनुसार दिव्य धाम मंदिर के निर्माणकर्ता माचा स्वामी जी महाराज जी ने महावीर मिश्र से बीते दिनांक 12/03/1958  को प्लॉट नंबर 461 ख़रीद किया था एवं संधी पत्र के माध्यम से प्लॉट नंबर 458 को अपने नाम किया था । जिसका वंशिका पर माचा स्वामी के अँगूठे का निशान है । उसी समय से उक्त दोनों प्लॉट , रकवा 25 कट्ठा जमीन दिव्य धाम मंदिर माचा स्वामी आश्रम का शांतिपूर्ण क़ब्ज़ा है और उनके जीवन काल में ही चहारदीवारी है । माचा स्वामी जी महाराज के काग़ज़ातों के आधार पर जमाबंदी भी क़ायम है एवं सरकार को राजस्व लगान भी दिया जाता है । 
 
दिव्य धाम माता स्वामी आश्रम बिहटा के क़ाबिज़ जमीन को जिला पार्षद नागेन्द्र कुमार यादव ने 20 डी. , राजद नेता ई. राघवेंद्र कुमार यादव ने 18  डी . , गजेन्द्र कुमार यादव ने 3.125 डी. एवं मनोज कुमार सुमन ने 35 डी. ज़मीन दिनांक 21/09/23  को अंजू मिश्रा नामक महिला से खरीद किया है । कूटरचित काग़ज़ात तैयार करने व साजिश के तहत फ़र्ज़ी तरीक़े से जमीन ख़रीद - बिक्री करने के आरोप में उक्त चारों व महिला को बिहटा थाना कांड संख्या- 247/25  में अभियुक्त बनाया गया है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है । इधर अंचलाधिकारी बिहटा ने बताया की उक्त जमीन की जमाबंदी दिव्य धाम माचा स्वामी के नाम पर है । आवेदन आया है विधि - सम्मत कार्रवाई की जायेगी । 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ऑपरेशन सिन्दूर में सेना के पराक्रम और सम्मान में महिला शक्ति ने निकाली तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिन्दूर में सेना के पराक्रम और सम्मान में महिला शक्ति ने निकाली तिरंगा यात्रा
फ़िरोज़ाबाद, ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के साहस एवं सम्मान में चन्द्र नगर की महिला शक्ति ने तिरंगा यात्रा निकालीमहिलाओं...
नकली सोना बेचकर 15 लाख की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
असम में श्रीभूमि पुलिस की फिर एक और बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी
कोलकाता में स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
 दहेज की श्वेतायन केम टेक फार्मा कंपनी में भीषण आग