डीएम ने कहा दर्शक स्टेडियम से अच्छा अनुभव लेकर वापस जायें

इंडियन प्रीमियम लीग की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

डीएम ने कहा दर्शक स्टेडियम से अच्छा अनुभव लेकर वापस जायें

लखनऊ। इकना स्टेडियम ने आगामी अप्रैल में इंडियन प्रीमयम लीग को लेकर डीएम ने बैठक की। यह मैच आगामी 1,4,12,14 और 22 अप्रैल एवं 9 मई और 18 मई को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने हैं। इकना में आईपीएल के कुल 7 मैच प्रस्तावित हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए ताकि दर्शक अच्छा अनुभव लेकर लौटे।
 
बैठक में डीएम ने स्टेडियम में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने मैच को स्पॉन्सर करने वाली कंपनियों के साथ ही बुक माई शो के प्रतिनिधियों को मैच से पहले मैच में शामिल होने वाले दर्शकों की संख्या की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं,ताकि दर्शकों की संख्या के आधार पर क्राउड मैनेजमेंट किया जा सके। 

डीएम ने लोक निर्माण विभाग को पूरे स्टेडियम व आस पास के एरिया की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट कराकर सर्टिफिकेट देने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही स्टेडियम परिसर में विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराने के भी निर्देश जारी किये हैं। आयोजको सहित पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन (शहीद पथ मोड़) से मेट्रो फीडर बसों का संचालन भी कराया जाएगा। यह बसे ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम तक एवं मैच के बाद दर्शकों का आवागमन कराएंगी। 

डीएम ने चलाई जाने वाली फीडर बसों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करके पार्किंग बनाने के निर्देश जारी किये हैं। डीएम ने नगर निगम को बाहरी हिस्से की साफ सफाई की व्यवस्था,पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा