डीएम ने कहा दर्शक स्टेडियम से अच्छा अनुभव लेकर वापस जायें
इंडियन प्रीमियम लीग की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
लखनऊ। इकना स्टेडियम ने आगामी अप्रैल में इंडियन प्रीमयम लीग को लेकर डीएम ने बैठक की। यह मैच आगामी 1,4,12,14 और 22 अप्रैल एवं 9 मई और 18 मई को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने हैं। इकना में आईपीएल के कुल 7 मैच प्रस्तावित हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए ताकि दर्शक अच्छा अनुभव लेकर लौटे।
बैठक में डीएम ने स्टेडियम में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने मैच को स्पॉन्सर करने वाली कंपनियों के साथ ही बुक माई शो के प्रतिनिधियों को मैच से पहले मैच में शामिल होने वाले दर्शकों की संख्या की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं,ताकि दर्शकों की संख्या के आधार पर क्राउड मैनेजमेंट किया जा सके।
डीएम ने लोक निर्माण विभाग को पूरे स्टेडियम व आस पास के एरिया की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट कराकर सर्टिफिकेट देने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही स्टेडियम परिसर में विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराने के भी निर्देश जारी किये हैं। आयोजको सहित पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन (शहीद पथ मोड़) से मेट्रो फीडर बसों का संचालन भी कराया जाएगा। यह बसे ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम तक एवं मैच के बाद दर्शकों का आवागमन कराएंगी।
डीएम ने चलाई जाने वाली फीडर बसों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करके पार्किंग बनाने के निर्देश जारी किये हैं। डीएम ने नगर निगम को बाहरी हिस्से की साफ सफाई की व्यवस्था,पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियां