पार्षदों ने की नगर आयुक्त से मुलाकात; बजट को लेकर सहमति नहीं
महापौर सुषमा खर्कवाल ने रविवार रक्षा मंत्री से की थी मुलाकात
लखनऊ। महापौर से नगर निगम के बजट को लेकर पार्षद नाराज हैं। सोमवार को पार्षदों ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान बजट बैठक पर चर्चा हुई। हालांकि, मुद्दे को लेकर कोई हल नहीं निकल सका। नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान पार्षद मुन्ना मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि राम किशन यादव, शैलेन्द्र वर्मा, मुकेश सिंह मोंटी मौजूद थे।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा है कि रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री से मुलाकात की है। उनको होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ ही शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है। इसके बाद डिप्टी सीएम से भी मुलाकात कर उनको भी होली की बधाई दी है। पार्षदों ने मुलाकात के बाद कहा कि यह होली के बाद में शिष्टाचार मुलाकात की गई है। इस दौरान होली की शुभकामनाएं दी।
उनका कहना है कि संगठन के बिना निर्देश के कुछ भी नहीं बोलेंगे। आगे बजट बैठक को लेकर महापौर और नगर आयुक्त निर्णय लेंगे। 18 मार्च को होने वाली वक्त बैठक निरस्त होने पर पार्षदों ने कहा कि उनको इसकी सूचना नहीं दी गई थी। भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सोमवार को टीम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी से मुलाकात की।
उनका कहना है कि होली के बाद संगठन में मिले दायित्व के चलते आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली गए थे। नगर निगम में पार्षदों की नाराजगी को दूर करने के लिए संगठन स्तर पर जरूरी निर्णय लिया जाएगा। मंगलवार से पार्षदों से बातचीत की जाएगी। संगठन स्तर पर ही समस्या का समाधान किया जाएगा। नगर निगम में चल रहे विवाद में रक्षा मंत्री की तरफ से कोई दिशा निर्देश मिलने के प्रश्न पर उन्होंने कहा है कि यह इतना बड़ा मामला नहीं है, जिसमें रक्षा मंत्री को निर्णय लेना पड़ेगा।
टिप्पणियां