सीएमओ बोले-'लखनऊ के केवल एक अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा !

जिलाधिकारी ने दूसरा अस्पताल चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए

सीएमओ बोले-'लखनऊ के केवल एक अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा !

  • सिविल अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन खराब,सीएमस से मांगा स्पष्टीकरण
  • मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल से फीडबैक के बाद डीएम ने विकास कार्यों की बैठक ली

लखनऊ। डीएम लखनऊ ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे स्वास्थ्य को लेकर भी फीडबैक लिया। बैठक के दौरान डीएम ने सीएमओ से प्रश्न कर लिया कि डायलिसिस की सुविधा कितने अस्पतालों में है। इस पर सीएमओ ने बताया कि शासकीय अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा सिर्फ बलरामपुर अस्पताल में ही उपलब्ध है। इन मशीनों से रोजाना 50 से 55 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है।

इस पर डीएम ने सीएमओ को राम मनोहर लोहिया या लोकबंधु अस्पताल में जगह चिन्हित कर और बजट बनाकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही सिवील अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन खराब होने की जानकारी मिलने पर सीएमएस को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल,डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पोर्टल से आने वाले फीडबैक के बाद की गई है। डीएम ने कहा है कि सभी अधिकारी अपने संबंधित विभाग की योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा करते रहे। डीएम ने कहा है कि वित्तीय वर्ष का यह आखिरी महीना बचा है ऐसे में आवंटित बजट का उपयोग समय से कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की देरी न की जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करने पर डीएम को जानकारी दी गई कि सिविल हॉस्पिटल की सिटी स्कैन मशीन खराब हुई है। जिसके बाद सीएमएस सिविल हॉस्पिटल से स्पष्टीकरण मांगा। 

डीएम ने सीएमओ से डायलिसिस फैसिलिटी और उपलब्ध मशीनों की जानकारी मांगी है। सीएमओ ने डीएम को बताया कि शासकीय अस्पतालों में केवल बलरामपुर हॉस्पिटल में ही डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है। हॉस्पिटल में 7 सरकारी मशीनें और 13 मशीनें पीपीपी मोड पर है। जिसमें से 2 मशीनें एचआईवी और हेपेटाइटिस बी के रोगियों के लिए आरक्षित है। प्रतिदिन 50 से 55 लोगों का डायलिसिस किया जाता है। डीएम ने सीएमओ को लोकबंधु अथवा आरएसएम में जगह चिन्हित करके डायलिसिस सेटअप की स्थापना करते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा है।

पीएम आवास पूरा करने के निर्देश
डीएम ने राजधानी के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना की भी गहन समीक्षा की। पीडी ग्राम्य विकास ने डीएम को बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष अभी केवल 55 आवास शेष हैं। जिसमें बक्शी का तालाब में 13 शेष, माल में 26 आवास शेष, मलिहाबाद में 11 शेष, मोहनलालगंज में 2 और गोसाईगंज में 2 आवास शेष है।

बीडीओ माल ने बताया कि 26 शेष आवासों के सापेक्ष आज शाम तक 24 आवास पूर्ण हो जाएंगे। बैठक में डीएम ने  विद्युत विभाग से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने लेसा को निर्देश दिए हैं कि बीते  वर्ष गर्मी के समय ओवरलोडिंग,लोकल फॉल्ट,ट्रांसफार्मर खराबी वाले स्थानों को चिन्हित कर उसके लिए उपाय किये जाए। इसके साथ ही आगामी गर्मियों के दिनों में विभाग अपनी तैयारी रखे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा