केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर जनता को रही लूटः स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी का सरकार पर निशाना, कहा- गरीबों और पिछड़ों के हक पर डाला जा रहा डाका
संविधान सम्मान यात्रा के पहले चरण में अपनी कर्मस्थली रही ऊंचाहार विधानसभा पहुंचें मौर्य
। संविधान सम्मान और जनहित हुंकार यात्रा के पहले चरण के तहत अपनी राजनैतिक कर्मस्थली रही विधानसभा ऊंचाहार पहुंचंे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपनों के बीच में आकर उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार की पोल खोल दी। उन्होंने कुंभ मेला से लेकर प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में संविधान के विरुद्ध कार्य किए जा रहे हैं, जिससे करोड़ों नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, महंगाई चरम पर है और आम जनता का जीवन कठिन होता जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार न तो किसानों को लाभकारी मूल्य दे रही है और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने में सक्षम है। छुट्टा जानवर किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पिछड़ों की बात की जाती है, लेकिन जब जातिगत जनगणना की बात आती है, तो सरकार को पिछड़ों की चिंता नहीं रह जाती। नौकरी में भर्ती के दौरान एससी, एसटी और गरीबों की अनदेखी की जाती है और केवल आरएसएस व भाजपा से जुड़े लोगों को लाभ दिया जाता है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कभी हिंदू-मुस्लिम, कभी मंदिर-मस्जिद और अब औरंगजेब का मुद्दा उछाल रही है। इसी कारण वह संविधान सम्मान और हुंकार यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने निकले हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं। न केवल उन्हें न्याय से वंचित किया जा रहा है, बल्कि एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से पीड़ितों पर समझौते का दबाव बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब जंगलराज का पर्याय बन गया है।स्वामी प्रसाद मौर्य ने हुंकार यात्रा के जरिए जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए एकजुट हों और संविधान की रक्षा के लिए आगे आएं। संविधान यात्रा के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री भगवती प्रसाद सागर, डाॅ शादाब खान, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र लहरी, पूर्व राज्य मंत्री विद्रोही धनपति राम मौर्य, गुलाब मौर्य, शत्रुघ्न मौर्य, दिलीप चैधरी, उत्कृष्ट उर्फ अशोक मौर्य, प्रेमचंद्र मौर्य, धुन्नी मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
समर्थकों ने स्वामी को सिक्कों से तौला
वर्षों तक रही कर्मस्थली ऊंचाहार विधानसभा में पहुंचें स्वामी प्रसाद मौर्य को समाज के लोगों ने सिक्कों से तौला है। मौर्य समाज के लोगों ने यह अनोखा सम्मान अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया है। क्षेत्र में लगभग एक दर्जन नुक्कड़ सभा व स्वागत किया गया। इसी दौरान सवैया तिराहा स्थित अपनी जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर पूर्व प्रधान अजय मौर्य, राजेश मौर्य, प्रधान राजकुमार, विक्रम मौर्य, एडवोकेट आरबी मौर्य, सेठ राम नारायण, ओम प्रकाश, गोविंद यादव, अवधेश, दीपू, राजेश यदुवंशी, पूर्व प्रधान अखिलेश मौर्य आदि समर्थकों ने अपने नेता को सिक्कों से तौला और पार्टी को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी।
स्वामी प्रसाद का जगह-जगह हुआ स्वागत
ऊंचाहार विधानसभा में संविधान यात्रा के प्रवेश करते ही जगह-जगह पर स्वागत हुआ। यात्रा का स्वागत ब्रम्हौली, कोटरा बहादुरगंज, अरखा, बस स्टाॅप ऊंचाहार, ऊंचाहार चैराहा, बटोही, काका ढाबा, सब्जी मण्डी, सवैया तिराहा कार्यालय, राम साण्डा, जमुनापुर चैराहा, मतीनगंज, सुदामापुर, धमधमा, गदागंज, माधवपुर, बरारा बुजुर्ग, पखरौली, डलमऊ, बहाई लालगंज में उनकी यात्रा का स्वागत किया गया।
टिप्पणियां