राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में मिला पुरस्कार तो खिले छात्रों के चेहरे

उत्कृष्ट शिक्षा, बेहतर वातावरण हमारा संकल्प - शिखा चतुर्वेदी

राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में मिला पुरस्कार तो खिले छात्रों के चेहरे

बस्ती - शुक्रवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में प्ले वे से इण्टर मीडिएट के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रबंधक निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रांें का हौसला बढाते हुये कहा कि वैसे तो सभी छात्र हमारे लिये महत्वपूर्ण है किन्तु कुछ छात्र जो प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें इसलिये पुरस्कृत किये जाता है जिससे परस्पर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा बढे और छात्र स्वतः प्रेरणा से बेहतर शिक्षा की ओर आगे बढे। कहा कि राजन इण्टर नेशनल एकेडमी अब एक वृहद श्ैाक्षणिक परिवार बन चुका है। इसका पूरा श्रेय अभिभावक और छात्रों का है। उत्कृष्ट शिक्षा, बेहतर वातावरण हमारा संकल्प है और इस दिशा में सामूहिक प्रयास से हम आगे बढ रहे हैं।
कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय, प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने छात्रों का हौसला बढाते हुये कहा कि पुरस्कार से और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षा एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। हमारा उद्देश्य श्रेष्ठ नागरिक तैयार करना है जो देश की सेवा, विकास में अपना योगदान कर सके। बताया कि पुरस्कार का चयन प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने, अच्छा व्यवहार, स्वच्छता पर ध्यान, बेस्ट मानीटर, उपस्थिति आदि के मानक के आधार पर किया गया था। छात्रों को जब पुरस्कार मिला तो उनके चेहरोें पर विजेता जैसी मुस्कान थी। संचालन गुरूलीन कौर, शालिनी उपाध्याय, अर्चना पटेल ने किया।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, आकृति पाण्डेय, तहजीब फातिमा,  अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, कोमल गुप्ता, आशीष कसौधन, प्रेरणा सिंह, प्रभात त्रिपाठी, साक्षी मिश्रा, दीपाली वर्मा, माया शुक्ला, सिमरन गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरामी, वेदिका गुप्ता, शिक्षा बरनवाल, रिया दुबे, खदीजा परवीन, अंजलि चौरसिया, अमित मिश्रा, राम स्वरूप यादव, सौरभ पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, रचित गुप्ता, मनजीत सिंह, संजय तिवारी, मोहम्मद सारिक, कुशाग्र मिश्रा, दीप कमल सिंह, गोपाल सिंह,  शिवांश उपाध्याय, शुभम पटेल, रवि प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी, गौतम प्रकाश, विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां