निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए करे आनलाईन आवेदन
बस्ती - वित्तीय वर्ष 2025-26 में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना में जनपद में सामान्य वर्ग को 75 लाभार्थियों (दर्जी हेतु 25 अभ्यर्थी, ब्यूटी पार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी एवं फल प्रशोधन हेतु 25 अभ्यर्थी) तथा एस0सी0एस0पी0 वर्ग के 125 लाभार्थियों (दर्जी हेतु 75 अभ्यर्थी, ब्यूटी पार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी एवं फल प्रशोधन हेतु 25 अभ्यर्थी) को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य प्राप्त है। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी0एन0सिंह ने बताया है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग की वेबसाईट upkvib.gov.in पर जा कर प्रशिक्षण के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थी के द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती द्वारा कराया जायेगा (एक परिवार से एक सदस्य का चयन किया जायेगा)। चयन में दिव्याग बी0पी0एल0 परिवार के सदस्यों महिलाओं को प्रथमिकता दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र/नगर पंचायत (वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार जिनकी जगसंख्या 25000 से अधिक न हो) के आवेदक ही प्रशिक्षण हेतु पात्र होगे तथा सम्बन्धित अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य हो। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन उपरोक्त पोर्टल पर दिनॉक 30 मई 2025 तक कर सकते है। प्राप्त आवेदनो में स्कोर कार्ड के अनुसार प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय के सी0यू0जी0 नम्बर-7408410736 एंव 9044610496 पर वार्ता कर उचित परामर्श एवं सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
About The Author

टिप्पणियां