विद्या मंदिर रामबाग में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
हमें ज्ञान प्राप्ति के लिए निरंतर स्वाध्याय करना चाहिए - मनोज कुमार सिंह
बस्ती - सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा एकादश में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भैया प्रिंस राव, नवम में 97.33 प्रतिशत अंको के साथ देवांश सिंह, अष्टम में 98.83 प्रतिशत अंको के साथ आंजिक्य प्रताप सिंह और अरुणेश त्रिपाठी, सप्तम में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आराध्य चौधरी व षष्ठ में 98.0 प्रतिशत अंक के साथ आस्तिक उपाध्याय कक्षा में प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ वंदना से हुआ। मंच पर कार्यक्रम की अध्यक्षा दीपमाला शुक्ला, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक डॉ. अवधेश , विशिष्ट अतिथि शिवहर्ष किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. एस.पी. सिंह, कोषाध्यक्ष प्रहलाद मोदी तथा प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर कक्षा षष्ठ से नवम व एकादश के कक्षा व वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र पुरस्कृत किये गए। साथ ही विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र भी पुरस्कृत हुए। NEET, JEE Mains, हिंदुस्तान ओलंपियाड में जिला स्तर पर स्थान प्राप्त भैया भी पुरस्कृत किए गए। अखिल भारतीय, क्षेत्रीय तथा प्रान्तीय ज्ञान - विज्ञान मेला तथा शारीरिक प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त भैयाओं, सभी वर्गों के सर्वाधिक उपस्थित छात्रों, आदर्श छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वन्दना परिषद, शारीरिक विभाग तथा पी पी टी प्रोजेक्ट के छात्र भी सम्मानित किए गये। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आचार्यों को भी पुरस्कृत किया गया।
About The Author

टिप्पणियां