टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स के अध्यक्ष या सचिवों के साथ एकेटीयू के वीसी की बैठक होगी आज 4 बजे : अतुल जैन
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आज यानि बुधवार को स्व वित्त पोषी टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन और सचिवों के साथ जूम मीटिंग करेंगे। उत्तर प्रदेश टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकेटीयू के वाइस चांसलर प्रो. जय प्रकाश पांडेय की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि विश्व विद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में संस्थाओं में होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रवेश व नामांकन में वृद्धि और प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में संस्थाओं के अध्यक्ष या सचिवों के साथ बुधवार को शाम चार बजे ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में छात्र-छात्राओं के प्रवेश व नामांकन में वृद्धि एवं प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सुझाव लिए जाएंगे। इस बैठक में केवल संस्थाओं के अध्यक्ष या फिर सचिव ही भाग ले सकेंगे।
टिप्पणियां