मुठभेड़ में युवती का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी

मुठभेड़ में युवती का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद। थाना फरिहा पुलिस व एसओजी टीम ने वृहस्पतिवार को अभियुक्त राजा तिवारी उर्फ रोनक को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर 2 दिन पूर्व दोस्तो के साथ मिलकर एक युवती का जबरन अपहरण का आरोप है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 17 मार्च को सांय 6 बजे एक युवती को राजा तिवारी उर्फ रौनक ने अपने साथियों के साथ जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया था। घटना को लेकर युवती के पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना के अनावरण हेतु 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी फरिहा गीतम सिंह वृहस्पतिवार की रात्रि में पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त राजा तिवारी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में फरिहा रखावली रोड़ पर घूम रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि अन्य दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए।एएसपी ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान राजा तिवारी उर्फ रोनक पुत्र कमल सिंह उर्फ संजय निवासी न्यू तिलक नगर थाना उत्तर के रुप में हुई है। राजा तिवारी उर्फ रोनक थाना फरिहा पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित था। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। इससे तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फरार दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा