डीएम की अध्यक्षता में उद्यान विभाग से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर ,16 मई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में उद्यान विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों के बारे में तथा वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया गया। वर्ष 2025-26 में कुल 7.19 करोड़ की कार्ययोजना उद्यान विभाग द्वारा प्रेषित की गयी है। पर ड्राप मोर क्रॉप माइक्रो इरीगेशन योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कुल 1795 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धतियों की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला उद्यान अधिकारी के अनुरोध पर जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक एवं ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक को सहयोग हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त योजनाओं के अतिरिक्त प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक में मेसर्स हाई ग्रोथ इंटरप्राइजेज के मौनपालन को बढ़ावा देने से सम्बंधित प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई, समिति द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को संस्था की जांच कर आख्या प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिन्हा, सचिव मंडी समिति, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल,ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां