जालौन में बाइक और वैन में जबरदस्त टक्कर 2 की हुई मौत

जालौन में बाइक और वैन में जबरदस्त टक्कर 2 की हुई मौत

जालौन। जालौन जिले में बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर एक तेज रफ्तार वैन और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूरा मामला कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी का है। यहां पर ग्राम फुलैला निवासी संतोष वर्मा अपने दोस्त अवधेश परिहार के साथ शनिवार को अपनी बहन के रिश्तेदार देखने आए थे। देर रात जब वे बाइक से वापस गांव लौट रहे थे, तभी देवगांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार ईको वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में संतोष वर्मा और अवधेश परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए।इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संतोष वर्मा अपने दोस्त अवधेश के साथ बहन के घर किसी बीमार रिश्तेदार को देखने गया था। लेकिन वापस लौटते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और वैन दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कैलिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने संतोष वर्मा और अवधेश परिहार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अंकित परिहार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा