नाजायज देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती - थाना रूधौली पुलिस बल द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर दो नफर अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र झगरू प्रसाद निवासी रुधौली कला थाना रुधौली जनपद बस्ती उम्र 19 वर्ष, रत्नेश वर्मा पुत्र रामकेश वर्मा निवासी रौता चौराहा गांधीनगर धर्मशाला रोड थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष को एक अदद देशी पिस्टल नाजायज व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ भानपुर तिराहा से नहर पुलिया भीटा मंदिर से लगभग 30 मीटर की दूरी से दिनांक 28.3.25 समय 03.05 बजे नियमानुसार जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना रूधौली पर मु0अ0सं0 86/2025 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 एजाज अहमद, उ0नि0 शशि शेखर सिंह थाना रूधौली, जनपद बस्ती,हे0का0 मातिवर यादव, हे0का करुणेश यादव थाना रूधौली, जनपद बस्ती रहे ।
About The Author

टिप्पणियां