दोस्ती में दगा : पूना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कराने के नाम पर युवक से छह लाख ऐंठे

दोस्ती में दगा : पूना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कराने के नाम पर युवक से छह लाख ऐंठे

जोधपुर। शहर के भीतरी क्षेत्र मोती चौक में रहने वाले एक युवक को पूना से एमबीबीएस की सीट दिलाने के नाम पर छह लाख की ठगी कर ली गई। आरोपित का परिवादी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार रहा है। काफी समय गुजरने के बाद सीट नहीं मिली तब रुपयों का तकाजा किया। तब आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने कोर्ट की शरण लेकर सदर बाजार थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि मामले में मोती चौक स्थित कामदार बिल्डिंग निवासी मो .असलम पुत्र मो. अशफाक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मूलत: बिहार हाल पूना महाराष्ट्र का रहने वाला अमित मिश्रा से उसकी दोस्ती पिछले दस साल से चली आ रही थी। वह लोगों को ऊंचे डोनेशन पर बड़ी कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का काम बताता था।

परिवादी मो. असलम के अनुसार उसे अमित मिश्रा ने पूना की वीआई पाटिल कॉलेज में बड़े डोनेशन पर एमबीबीएस की सीट दिलाने को कहा था, बदले में 20 लाख रुपये मांगे गए थे। 14 जुलाई 24 को परिवादी ने अमित मिश्रा को 6 लाख रुपये दिए थे। मगर उसकी कॉलेज में सीट नहीं मिली। काफी बार वह टालमटोल जवाब देता रहा और अंत में कहा कि उसका तो काम ही यह है कि लोगों से पैसे ऐंठता है। रुपयों का तकाजा किए जाने पर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जिंदगी से मोह है तो रुपये भूल जाएं। परिवादी मो. असलम ने अदालत की शरण ली और अब सदर बाजार पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जांच एएसआई कालूसिंह को सौंपी गई है। अग्रिम पड़ताल जारी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक