जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से

जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से

जयपुर। जयपुर ज्वलैरी शो का आयोजन रूबीज... रेयर, रॉयल और रेवर्ड थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 20 से 23 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है। जेजेएस दिसंबर शो के रूप में विश्व भर में अपनी खास पहचान बना चुका है, जिसमें शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नई डिजाइन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं और देश-विदेश के सालाना कैलेंडर में जेजेएस को स्थान दिया जाता है।

जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस अपनी पूरी भव्यता के साथ दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। शो को सफल बनाने के लिए जेजेएस टीम पूरे जोश और मेहनत के साथ कार्य में जुटी हुई है। द दिसंबर शो के लिए इस वर्ष एग्जीबिटर्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है।

जेजेएस मानद सचिव राजीव जैन के अनुसार गत पिछले वर्षों से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष भी जयपुर कन्वेंशन सेंटर में बीस दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जेजेएस का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि जेजेएस वर्ष 2024 में जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 1200 से ज्यादा बूथ्स होंगे। इनमें से 329 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी। 723 बूथ्स पर ज्वेलरी प्रदर्शित की जाएगी जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त, 58 बूथ्स पर अलाईड मशीनरी के होंगे। वहीं इस वर्ष भी ज्वेलरी सैक्शन में लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे। बल्कि विजिटर्स को नयापन का एहसास होगा।

यह शो बिजनेस विजिटर्स के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। आम विजिटर्स के लिए शो का समय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। आखिरी दिन यानी 23 दिसंबर को शो का समय शाम 6.30 बजे तक रहेगा। इस फेस्टिवल में प्रख्यात ज्वैलरी डिजाइनर ब्रांड्स द्वारा प्रोडक्ट प्रदर्शन, कलात्मक रूप से जेमस्टोन प्रदर्शित करने के लिए एक आर्ट गैलरी, सेमिनार्स, पैनल डिस्कशन, ज्वेलरी का वर्चूअल डिस्प्ले, आदि सहित अनेक प्रकार की गतिविधियाँ होंगी। फेस्टिवल का स्वरूप देने के लिए यहां लाइब्रेरी, कैफेटेरिया और लाइव म्यूजिक भी होगा। इस साल जेजेडीएफ 8 से 10 प्रमुख डिजाइनिंग संस्थान के छात्रों को मंच देगा। जहां ये नवोदित डिजाइनर अपनी रचना प्रदर्शित कर सकेंगे। यह जेजेडीएफ 2024 प्रमुख डिजाइन संस्थानों से उभरते डिजाइनरों की भागीदारी के साथ-साथ कारीगरों और डिजाइनरों के माध्यम से जयपुर की रचनात्मकता का प्रदर्शन करेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज देशव्यापी बैंक हड़ताल , बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव आज देशव्यापी बैंक हड़ताल , बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव
जयपुर । केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में बुधवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। राजस्थान में करीब...
समर्थकों ने पटना समेत राज्यभर में रेल-सड़क यातायात को किया अवरुद्ध
अभाविप के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं
तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, कई वाहनाें काे मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की माैत, 2 घायल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ट्रंप के हाथ खुले
कॉंग्रेस के जिला एवं महानगर के नव नियुक्त पदाधिकारियो को करायी शपथ ग्रहण
यूपी के 27 जनपदों में गति से बारिश की चेतावनी