औरंगजेब विवाद के बीच नागपुर में तनाव, दो गुटों में पथराव
आगजनी और तोड़फोड़; गडकरी ने की शांति की अपील
By Tarunmitra
On
मुंबई। महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दो गुटो के बीच विवाद के बाद तनाव काफी बढ़ गया। इसके बाद तोड़फोड़ की गई और कई वाहनों के आग के हवाले कर दिया गया। जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया, उनमें विस्फोटों की आवाज भी सुनी गई। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया और एक फायरमैन घायल हो गया।
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।लोकसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर वाहनों में तोड़फोड़ की। सड़क पर ई-रिक्शा और ऑटो को पीछे करके सड़क जाम करने की भी कोशिश की गई। सड़क पर खड़े दोपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। ई-रिक्शा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी गई है और पुलिस कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर समेत सभी अधिकारी पहुंच गए हैं और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश में लग गए हैं।
अब तक कितने लोग हुए गिरफ्तार
नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंदर सिंघल ने कहा, ‘अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। एक तस्वीर जलाई गई जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए, उन्होंने आग्रह किया और हमने इस संबंध में कार्रवाई भी की। वे मुझसे मिलने मेरे ऑफिस भी आए थे। उन्हें बताया गया कि उनके द्वारा बताए गए नामों के आधार पर एक एफआईआर दर्ज की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह (आज की हिंसा) घटना रात 8-8.30 बजे के आसपास हुई। बहुत अधिक वाहनों में आग नहीं लगाई गई है।
हम इसका आकलन कर रहे हैं। दो वाहनों में आग लगाई गई है और पथराव हुआ है। पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। हमने कम से कम 20-25 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने धारा 144 लागू कर दी है और सभी से कहा गया है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और कानून को अपने हाथ में न लें। अफवाहों पर विश्वास न करें। इस क्षेत्र को छोड़कर, पूरा शहर शांतिपूर्ण है।’
नागपुर पुलिस ने कहा कि महल इलाके में पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद नागपुर पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा जारी कर दी है। अब तक 20 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और उनके पास मौजूद दूसरे वीडियो क्लिप्स को खंगाल रही है, मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने शहर में शांति बनाए रखने और नागपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की भी अपील की है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 08:41:47
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
टिप्पणियां