जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में एसी में विस्फोट, ऑक्सीजन लाइन भी टूटी
ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के बाद मची अफरा तफरी, नवजात शिशुओं को दूसरी यूनिट में किया गया शिफ्ट
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल में गुरुवार को एसएनसीयू वार्ड के एसी में अचानक विस्फोट हो गया। इससे एसी के पास से निकली ऑक्सीजन लाइन टूट गई। वार्ड में आठ नवजात शिशु भर्ती थे और सभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेन स्विच से ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी। अफरा-तफरी के बीच नर्सिंग स्टॉफ ने सुरक्षा के लिए शिशुओं को दूसरी यूनिट में शिफ्ट किया।
घटना की जानकारी लगते ही बाहर बैठे परिजन अपने बच्चों की स्थिति जानने के लिए वार्ड के बाहर जमा हो गए। हालांकि, सुरक्षा कारणों से उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से बच्चों की जान को खतरा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने कलेक्टर को सूचित किया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। एसडीएम बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव, तहसीलदार रोहित रघुवंशी और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने विद्युत सप्लाई और ऑक्सीजन पाइप की मरम्मत का काम शुरू किया। लगभग एक घंटे में स्थिति सामान्य हो गई।
जिला अस्पताल के डॉक्टर बीएल टैगोर ने बताया कि ऑक्सीजन पाइप की मरम्मत कर दी गई है। शिशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए गए। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. देवेश कुमार भार्गव ने बताया कि डीपी पर लोड ज्यादा आने की वजह से अस्पताल के एसी का पाइप फट गया था। इसका कारण इलेक्ट्रिक फाल्ट है। गर्मी के दिनों में ओवरलोडिंग की वजह से एससी में धमाका होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जांच कराई जा रही है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
टिप्पणियां