घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी, तलाश जारी
राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र के गोपी गार्डन काॅलोनी स्थित घर से नकाबपोश बदमाश गुरुवार अल्सुबह अल्मारी से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमती साढ़े आठ लाख से अधिक बताई गई है। पुलिस ने गुरुवार को मौका -मुआयना कर पड़ताल शुरु की। जानकारी के अनुसार गोपी गार्डन काॅलोनी खिलचीपुर निवासी राहुल सोनी ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश किचिन के समीप वाले कमरे से अल्मारी में रखा सोने का हार, दो जोड़ी कंगन, चेन, मुकुट, झुमकी, दो मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, कान की चेन और चांदी की पायल सहित 40 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक है। बताया गया है कि राहुल की मां कृष्णाबाई ने दो नकाबपोश बदमाशों को कमरे से बाहर निकलते देखा, लेकिन भय के कारण उनकी आवाज नही निकली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम की मदद से मामले में जांच शुरु की।
टिप्पणियां