बर्खास्त 251 अनुसेवकों ने किया समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन

बर्खास्त 251 अनुसेवकों ने किया समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन

पलामू। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पलामू के बर्खास्त 251 अनुसेवक चतुर्थवर्गीय पद पर हो रही बहाली में समायोजन की मांग को लेकर लगातार आन्दोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पलामू समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सामूहिक रूप से आत्मदाह करने की चेतावनी दी।

25 और 26 जून को बर्खास्त अनुसेवकों ने समाहरणालय परिसर में ही धरना दिया था और समायोजन के साथ साथ एक मार्च से एक मुश्त वेतन भुगतान की मांग की थी। मांगों की पूर्ति नहीं होने पर इच्छामृत्यु की मांग की थी। आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

मांगों को लेकर सोमवार को एक बार फिर सारे बर्खास्तकर्मी राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुलाकात की। अनुसेवकों का आरोप है कि मंत्री ने सीधे तौर पर अपना पल्ला झाड़ लिये, जबकि पिछले दिनों वित्त मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि कैबिनेट की बैठक में 251 बर्खास्त अनुसेवकों को समायोजित करते हुए सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी, लेकिन ऐसा अबतक नहीं हुआ।

मंत्री से वार्ता सार्थक नहीं होने पर सारे कर्मी समाहरणालय में जमा हुए और प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। एक सप्ताह के भीतर मांगों पर विचार नहीं करने पर सामूहिक रूप से डीसी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि नौकरी से हटाए जाने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है और बेटी-बेटा की शादी, बच्चों की पढाई, परिवार चलाने का खर्च सहित अन्य जरूरी कार्य नहीं कर पा रहे हैं।

कर्मियों ने कहा कि उपायुक्त पलामू की ओर से निकाले गए चतुर्थवर्गीय पद पर बहाली रद्द करने के लिए वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने संयुक्त बयान जारी किया था। मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया था। मुख्य सचिव और कार्मिक सचिव को पत्र जारी करने के लिए निर्देश दिया था, लेकिन आज तक कोई पत्र जारी नहीं हुआ। बर्खास्तकर्मियों को गुमराह किया जा रहा है। बहाली में परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है, जबकि किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होनी है।

प्रदर्शन में विकास कुमार, विवेका शुक्ला, रामप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह, ददन कुमार, अरूणजय कुमार साव, सुशील कुमार, मंटू बैठा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विनय कुमार, शशिकांत कुशवाहा, मुकेश ठाकुर, सुधाकर दुबे, गीता देवी, सरीता देवी, स्वस्ती, शोभा सहित अन्य शामिल थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पांच अगस्त के गोलीकांड पर आरोप पत्र दाखिल पांच अगस्त के गोलीकांड पर आरोप पत्र दाखिल
ढाका। अभियोजन पक्ष ने आज सुबह अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) -2 के समक्ष छह प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के मामले...
सीबीएस न्यूज ट्रंप से नहीं मांगेगा माफी, 16 मिलियन डॉलर देने को तैयार
इजराइल ने गाजा युद्ध विराम की शर्तों पर सहमति जताई
रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सपाट स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी
बीएचयू के कान-नाक-गला विभाग की नई उपलब्धि,बच्चे का कॉक्लियर इम्प्लांट किया
सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक