युवक को अमेरिका भेज बंधक बनाने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

युवक को अमेरिका भेज बंधक बनाने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

कैथल। अमेरिका भेजने के सब्जबाग दिखाकर विदेश में युवक को बंधक बनाने तथा लाखों रुपए ऐंठने के मामले मे इकनॉमिक सैल के एएसआई महेंद्र सिंह की टीम द्वारा शनिवार काे आरोपी गांव हसनपुर जिला कुरुक्षेत्र निवासी नवनीत सिंह उर्फ माइकल को गिरफ्तार किया गया है। गांव मोहना निवासी कुलदीप की शिकायत अनुसार जून 2024 में मोहना गांव में उसकी मुलाकात दुसैन निवासी नवजोत सिंह से हुई। नवजोत सिंह ने कहा कि मै रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट हुं तथा हम एक नंबर में डायरेक्ट अमेरिका भेजते है। उसने उसके बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के लिए उकसाया। उन्होंने उसकी बातो में आकर अपने बेटे युवराज को अमेरिका भेजने की बात उससे की तथा 41 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की बात हुई तथा कहा कि सारे पैसे अमेरिका पहुंचने के बाद देने है। युवराज को 13 अक्टूबर 2024 को प्लेन से भारत से रवाना कर दिया। 17 अक्टूबर को आरोपी उनसे 16 लाख रुपए की मांग करने लगे तथा उन्होने 16 लाख रुपए दे दिए। 19 दिसंबर को व्हाट्सएप पर उनके पास मैसेज आया कि आपके बेटे युवराज को ग्वाटेमाला देश में अगवा कर लिया है तथा युवराज को मारते पीटते की वीडियो भी भेजी गई। उसे छोडऩे के लिए 20 हजार डॉलर की मांग की गई।

उन्होने एंजेंटो से संपर्क किया तो उनको बोला गया कि अन्य डोंकरो द्वारा युवक को अगवा कर लिया गया है, पैसे तो देने पडेंगे। डर के मारे उन्होने 8 लाख रुपए आरोपियों को दे दिए। उपरोक्त बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। उक्त आरोपी पहले गिरफ्तार किये जा चुके आरोपी नवजोत उर्फ जोधा के साथ वारदात में संलिप्त था। आरोपी नवनीत ने युवक को गुयाना से अमेरिका भेजा था। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का न्यायालय से 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा