पुलिस टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 32 उपद्रवी गिरफ्तार

पुलिस टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 32 उपद्रवी गिरफ्तार

नवादा । नवादा जिले के कौआकोल के टिकोडीह गांव में बंधक बनाए गए युवकों को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर हमले के मामले में बुधवार को 7 महिला सहित 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया। नवादा जिले के कौआकोल में मंगलवार की देर शाम कौआकोल थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित टिकोडीह गांव में ग्रामीणों द्वारा कथित रुप से धनबाद के कुछ लोगों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची कौआकोल पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर हवलदार अरुण कुमार रावत समेत अन्य पुलिसकर्मियों के घायल कर दिए जाने की घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है।

नवादा एसपी के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में पकरीबरावां पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार एवं कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत जिले के विभिन्न थानों की टीम के पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए टिकोडीह गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल 7 महिला समेत 32 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कौआकोल थाना में पदस्थापित एएसआई धनन्जय कुमार के लिखित बयान के आधार पर कौआकोल थाना प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिसिया कार्रवाई के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है।

बता दें कि मंगलवार की देर शाम लगभग साढ़े 9 बजे वैवाहिक समारोह में उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर अचानक ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। बरती एवं शराती के बीच विवाद हो गया। टिकोडीह गांव में तैयब मियां के घर वालीमा था, जिसमें दुल्हन पक्ष के नेमतुल धमनी से कुछ लोग भी आए हुए थें, जिनके साथ तैयब के घर में पहले से मौजूद रहे धनबाद से आए रिश्तेदारों ने मारपीट कर दिया, जिसके बाद टिकोडीह गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं उन्हें कथित रूप से बंधक बना लिया। जिसकी सूचना 112 आपातकालीन पुलिस टीम को दी गई। इसके बाद कौआकोल थाना की भी पुलिस टीम पहुंची, जहां अचानक ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। जिसमें हवलदार अरुण कुमार रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। बुरी तरह घायल हवलदार अरुण कुमार रावत को बेहतर ईलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा