डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी; एनाबेल सदरलैंड पर लगी ऊंची बोली, 2 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा

 डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी; एनाबेल सदरलैंड पर लगी ऊंची बोली, 2 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 की नीलामी प्रक्रिया मुंबई में शुरु हो चुकी है। अब तक की प्रक्रिया में 30 लाख के बेस प्राइस वाली ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह अब तक की एक दिन की सबसे ऊंची बोली है।

सदरलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा, जो दिन की दूसरी सबसे अधिक बोली है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 40 लाख रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख था।

नीलामी में अच्छी शुरुआत के बाद अब तक भारती फुलमाली, मोना मेश्राम, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, देविका वैद्य, एस.मेघना, डिएंड्रा डाटिन, चमारी अट्टापट्टू, बेस हीथ, सुषमा वर्मा, एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट अनसोल्ड रहे।

इसी के साथ यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने विदेशी स्लॉट पूरे कर लिए हैं। डीसी के पर्स में अब सिर्फ 25 लाख बचे हैं और उन्हें 10 लाख रुपये बेस प्राइस पर 2 खिलाड़ियों को लेने की कोशिश करनी होगी।

बता दें कि कुल 165 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है जिसमें 104 खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि 61 अन्य देशों के हैं। फिर भी, पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चुनौती उनकी टीमों में कुल 30 स्लॉट भरने की है। प्रत्येक टीम अपनी टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी रख सकती है। डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कमलेश महामंत्री, सुजीत कायस्थ सेवा ट्रस्ट के बने सचिव  कमलेश महामंत्री, सुजीत कायस्थ सेवा ट्रस्ट के बने सचिव
बस्ती - शुक्रवार को कायस्थ सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में उनके रौतापार स्थित आवास पर...
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के समर्थन में राष्ट्रीय कवि संगम ने किया शंखनाद
8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स 10 मई तक बंद, कई उड़ानें रद्द
हुगली में महेश जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर लगाया जाएगा नील चक्र
देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सेना के समर्थन में विशाल तिरंगा यात्रा
बोलेरो के टक्कर से जख्मी कारोबारी की मौत
धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति