33 करोड़ 72 लाख की लागत से होगा सड़क फोरलेन चौड़ीकरण एवं सौंदरीकरण का कार्य
जनपद वासियों को मिलेगी जाम से निजात
On
अंबेडकर नगर । मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सराहनीय प्रयास द्वारा जनपद में चौमुखी विकास के लिए पटेल नगर तिराहा से टांडा रायबरेली मार्ग की सड़क चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव पास करने के लिए शासन में पत्र प्रेषित किया गया था जिसके क्रम में फोरलेन का व्यय वित्त समिति द्वारा 29 अक्टूबर 2023 को टांडा - रायबरेली मार्ग(एन.एच. - 128) से पटेल नगर तिराहा तक के परित्यक्त भाग (अकबरपुर शहरी भाग )का कि0मी0 0.00 से 3.00 कि0मी0 तक फोरलेन योजना अंतर्गत चौड़ीकरण एवं सौंदरीकरण कार्य का अनुमोदन प्राप्त हो गया है।जिसकी लागत 33 करोड़ 72 लाख है। अतिशीघ्र कार्य का शासनादेश प्राप्त होने की संभावना है। लोग निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति के प्रत्याशा में निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जा रही है जिससे स्वीकृति प्राप्त होते ही अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि टांडा- रायबरेली मार्ग (एन एच 128 ) पर जनपद स्तर के प्रमुख कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, इंजीनियरिंग कॉलेज, हवाई पट्टी, राजकीय विद्यालय, जनपद न्यायालय इत्यादि स्थिति है। टांडा - रायबरेली मार्ग(एन एच -128) के परिव्यक्त भाग(अकबरपुर शहरी भाग, कि.मी.0.00 से 3.00 किलोमीटर तक )एक तरफ निर्माणाधीन फोरलेन (बाईपास फैजाबाद - आजमगढ़ मार्ग) एवं दूसरी तरफ जनपद अंबेडकरनगर में निर्माणाधीन जनपद अंबेडकरनगर बाजार बाईपास को जोड़ता है।
उक्त मार्ग पर प्रमुख कार्यालय, जिला अस्पताल इत्यादि होने से मार्ग पर अत्यधिक यातायात घनत्व होने से जाम की समस्या बनी रहती है।मार्ग फोरलेन योजना अंतर्गत चौड़ीकरण एवं सौंदरीकरण हो जाने से जाम की समस्या से निदान मिलेगा। इससे मुख्यालय आने वाले आमजन को विशेष सुविधा होगी। साथ ही साथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि फोरलेन के मध्य में डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें इलेक्ट्रिक पोल (लाइट)लगाई जाएगी एवं फोरलेन के किनारे नाली व अंदर ग्राउंड विद्युत केबल डालने के लिए यूटिलिटी डक का निर्माण कराया जाएगा तथा किनारे पटरी पर इंटरलॉकिंग का प्राविधान किया गया है। फोर लेन की चौड़ाई 7.50 -7.50 मीटर दोनों तरफ तथा बीच में 1.50 मीटर चौड़ा मीडियन बनाया जाएगा।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 08:52:54
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
टिप्पणियां