बंगाल में पुनः प्रवेश करेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा

 बंगाल में पुनः प्रवेश करेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा

कोलकाता । पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश कर दो दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद एक बार फिर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को बंगाल में प्रवेश करेगी। बुधवार को मालदा के रास्ते बिहार से पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की इस यात्रा की वापसी होगी। खास बात ये है कि आज ही के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मालदा में प्रशासनिक बैठक को संबोधित करेंगी।

पश्चिम बंगाल में गत 25 जनवरी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को बिहार में प्रवेश कर गई थी। बुधवार को किशनगंज के रास्ते होते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रवेश करेगी और फिर मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी। 25 जनवरी को बंगाल में एंट्री के साथ ही राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को विश्राम दे दिया था क्योंकि अगले दिन 26 जनवरी था। रविवार को एक बार फिर वह बंगाल आए थे।

रविवार से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी की यात्रा बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिलों से गुजरी है। दोबारा वापसी के बाद यह यात्रा उत्तर और दक्षिण मालदा सहित मुर्शिदाबाद में दो संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। मालदा और मुर्शिदाबाद कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं। ऐसे में इसे लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है।

गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐसे समय पर बंगाल में हुई है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ममता बनर्जी को मनाने की भरसक कोशिश कांग्रेस ने की। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सड़क हादसे में मां और दो बेटियों की मौत सड़क हादसे में मां और दो बेटियों की मौत
रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत...
सरिया लदा ट्रेलर चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, घंटों रही सड़क जाम
बस और हाइवा की टक्कर में 20 से अधिक यात्री घायल
स्ट्रीट लाइट खराब, गली में अंधेरा, लोग परेशान, जिम्मेदार बेफिक्र
गुजरात सरकार के सहयोग से जैनियों से श्री गिरनार जी तीर्थक्षेत्र छीनना चाहते है- सौली भईया
डॉक्टर डे एवं चार्टर्ड एकाउंट्स दिवस पर आदर्श विकास संस्थान ने किया सम्मानित
मनूनी बाढ़ हादसा : लापता आठवें मजदूर का अभी नही मिला कोई सुराग