आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  सुदेश कुमार महतो ने मुख्यमंत्री काे लिखा पत्र

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  सुदेश कुमार महतो ने मुख्यमंत्री काे लिखा पत्र

रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने जेपीएसएसी एवं जेएसएसएसी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में दिव्यांगता के सभी 21 श्रेणी (विकलांगता) को शामिल करने को लेकर शनिवार काे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है। उन्हाेंने पत्र में लिखा है कि झारखंड के दिव्यांग छात्रों की निहायत जरूरी मांग की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। यहां झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में दिव्यांगता के मात्र चार वर्गों 1- अंधापन और कम दृष्टि, 2- बहरापन एवं श्रवण निःशक्तता, 3- चलन निःशक्तता या सेरेब्रल पाल्सी, 4-स्वलीनता बौद्धिक निःशक्तता एवं बहु निःशक्तता के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जबकि केंद्र सरकार की कई प्रतियोगिता परीक्षाओं यथा- पावरग्रीड, एसएससी, सेल, इसरो, डीआरडीओ, एसएससीओ इत्यादि में दिव्यांगता के 21 वर्गों का प्रावधान है। साथ ही इन श्रेणी में शामिल दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण दिया जाता है। झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में दिव्यांगता के मात्र चार वर्गों का ही मान्य करना तथा शेष 17 वर्गों के दिव्यांगों को इसमें शामिल नहीं करना इनके साथ सौतेला व्यवहार जैसा है। इससे बहुत अभ्यर्थियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पाता है। आपसे यह आग्रह है कि आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में उपरोक्त चारों वर्गों के साथ शेष 17 वर्गों को भी दिव्यांग (विकलांगता) कैटेगरी में शामिल करने की पहल की जाए। उम्मीद है कि छात्र और दिव्यांग हित से जुड़े इस मामले में सरकार गंभीरता से और सकारात्मक कदम उठाएगी।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
  राजधानी पटना में आज ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। पटना में मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर ट्रैफिक
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?
क्या आपने कभी कच्चे पपीते का हलवा चखा है? 
नई सियासी पार्टी का एलन मस्क ने किया ऐलान ट्रंप से सीधी टक्कर के मूड में