जुझारू शिक्षक नेता संजीव संखवार बने एस -4 के प्रांतीय सह संयोजक
By Harshit
On
उन्नाव। जनपद व प्रदेश में शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने वाले शिक्षक नेता संजीव संखवार लंबे समय समय से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन में प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर संगठन में अपना दायित्व निभा रहे हैं। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उत्तर प्रदेश द्वारा पेंशन की आवाज को बुलंद कर पुरानी व्यवस्था बहाल करवाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। जिसमे संजीव संखवार के कार्यों और योगदान के आधार पर उन्हें प्रांतीय सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है, संजीव अपने पूर्व पद के साथ नई जिम्मेदारियां भी संभालेंगे।
संजीव के प्रांतीय सह संयोजक बनाए जाने पर पी एस पी एस ए के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों ने खुशी जाहिर की। जिला एवम् मांडलिक मंत्री प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक नेता संजीव संखवार के संगठन में शामिल होने से आंदोलन को मजबूती मिलेगी एवम् प्रदेश में इस लड़ाई को आगे भी मजबूती से लड़ा जाएगा।
मदन गोपाल, विद्या सागर, शिव दर्शन,प्रद्युम्न,वैष्णव,विनोद वर्मा, गंगा बक्श, अतुल साहू, प्रमोद, कौशल, दीपेंद्र, संदीप, स्मिता, नितिन शर्मा, अमित तिवारी आदि ने इसे बड़ा अहम व स्वागत योग्य बताते हुए संजीव को बधाई दी।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 08:52:54
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
टिप्पणियां