मल्लिका नैन बनीं एसडीएम नवाबगंज
तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल
बरेली। सोमवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने दो पीसीएस अफसरों के साथ-साथ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। नवाबगंज के एसडीएम गोविंद मौर्य को हटाकर फरीदपुर एसडीएम न्यायिक पद की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि नवाबगंज की एसडीएम न्यायिक मल्लिका नैन को नवाबगंज का नया एसडीएम बनाया है। मुख्यालय से संबद्ध तहसीलदार विशाल शर्मा को मीरगंज का तहसीलदार बनाया गया है। विशाल शर्मा अब तक निर्वाचन कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। वहीं मीरगंज के तहसीलदार आशीष कुमार का ट्रांसफर इसी पद पर आंवला किया गया है। आंवला की तहसीलदार आर्ची गुप्ता को नवाबगंज में इसी पद पर भेजा गया है। डीएम ने दो नायब तहसीलदार के भी ट्रांसफर किए हैं। बहेड़ी के नायब तहसीलदार अरविंद कुमार को आंवला भेजा है जबकि आंवला के नायब तहसीलदार शोभित कुमार को बहेड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
टिप्पणियां