पांच दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन को लेकर निकली कलश शोभायात्रा
अररिया- जिले के सिकटी के भोजपुर भवानीपुर राय टोला स्थित खुले मैदान में आयोजित पांच दिवसीय 108 घंटे अष्टयाम संकीर्तन के पहले दिन गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
भोजपुर, भवानीपुर, बैंगा, बीड़ी डाक-बंगला से पांच सौ से अधिक कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा निकाले कलश शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल हुए।जयकारे तथा गाजे बाजे के साथ निकाली गई यह शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर भवानीपुर होते बैंगा चौक सैनी चौक होते हुए बीड़ी डाक-बंगला शिव मंदिर परिसर तालाब में पहुंचकर कुमारी कन्याओं ने कलश में पवित्र जल भरकर मंत्रोच्चार करते पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची।
इस बीच गुरूवार सुबह से शाम तक गगनभेदी जयकारे मंत्रोच्चार आदि से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरदाहा ओपी पुलिस सक्रिय रहे। कलश यात्रा को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष उत्पल कुमार राय मोनू,सचिव आशिष राय, कोषाध्यक्ष राजीव राय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश नारायण सिंह उर्फ खेखू सिंह, मुखिया हर्षवर्धन नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मुखिया लाल झा, पूर्व मुखिया नरसिंह विश्वास, पूर्व मुखिया बिपिन यादव, पूर्व सरपंच राकेश प्रसाद सिंह, सुशील राय, रोहीद सादा जोगानंद राय, दिव्येश राय, राजेश राय, अनिल राय, राजीव राय, ललन राय, श्रवण राय,हरिदर्शन राय, जितेन्द्र राय, सत्यवीर राय, मनीष कुमार, नवीन सादा, मुकेश कैला, नंदन कुमार एवं श्री राम सैना कमिटी सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु शामिल हैं।
टिप्पणियां