पाकिस्तान ढाई लाख अप्रवासियों को भेजा गया अफगानिस्तान

Pakistan sent 2.5 lakh immigrants to Afghanistan

 पाकिस्तान ढाई लाख अप्रवासियों को भेजा गया अफगानिस्तान

खैबर पख्तूनख्वा: पाकिस्तान में अवैध अफगान प्रवासियों को निकालने का अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से दो दिसंबर तक कुल 253,068 लोग वापस अफगानिस्तान लौट आए हैं. पाकिस्तान स्थित एक मीडिया आउटलेट ने केपी गृह विभाग का हवाला देते हुए बताया कि 248,890 अप्रवासियों को तोरखम के माध्यम से, 3,479 लोगों को अंगोर अड्डा वजीरिस्तान के माध्यम से, और 698 लोगों को खरलाची कुर्रम जिले के माध्यम से वापस भेजा गया है.

uiopk
इसके अलावा इस्लामाबाद से 114, पंजाब से 873 और POK से 24 लोगों सहित कुल 5064 लोगों को खैबर पख्तूनख्वा के रास्ते से निर्वासित किया गया है. इससे पहले कार्यवाहक प्रांतीय सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा था कि अवैध अप्रवासियों को किसी भी कीमत पर उनके देश वापस भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार ने हर दिन 10,000 अप्रवासियों को निर्वासित करने का लक्ष्य रखा है. एआरवाई न्यूज ने बताया कि अब तक 135,000 अवैध अप्रवासियों को अफगानिस्तान भेजा गया है. जान अचकजई ने कहा कि एक साल के दौरान विभिन्न बम हमलों और तोड़फोड़ की घटनाओं में अफगानी शामिल थे. एआरवाई न्यूज ने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि हर दिन दस हजार अवैध अप्रवासियों को अफगानिस्तान भेजा जाएगा.


उन्होंने यह दोहराते हुए कहा कि जिस किसी के पास अफगानी तज़किरा या कोई अन्य दस्तावेज़ है, वह एक दस्तावेज़ शासन के संबंध में सरकारी नीतियों का पालन करने से बच नहीं सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद पर नकेल कसने का फैसला किया है.

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जनपद में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का किया गया आयोजन जनपद में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का किया गया आयोजन
  अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज
फेसबुक लाइव आकर कारोबारी ने खुद को गोली से उड़ाया
कावड़ियों के मार्ग में नहीं होनी चाहिए दिक्कत- ऊर्जा मंत्री
मलमलिया कांड में शामिल 7 आरोपियों को एसटीएफ व सिवान पुलिस नें किया गिरफ्तार
करोड़ो रूपये खर्च कर बनाये गये स्मार्ट रोड के फुटफाथ बने कार पार्किंग
बुद्धेश्वर मंदिर के तालाब में मरी मिलीं कई क्विंटल मछलियां!
10 लाख की चरस के साथ दो को दबोचा