दीप प्रज्ज्वलित कर 6 दिवसीय प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
अंबेडकरनगर। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) द्वारा डूडा विभाग के 35 अभ्यर्थियों का वित्तीय साक्षरता का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। 06 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बैंक ऑफ़ बड़ौदा अंबेडकरनगर के उपक्षेत्रीय प्रमुख कौस्तुभ द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक विकास रंजन, प्रबंधक बृजेश यादव और संस्थान निदेशक राजेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख कौस्तुभ द्विवेदी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को बैंक में अपना खाता अवश्य रखना चाहिए। लेनदेन खाते के माध्यम से करना चाहिए और किसी को भी अपना ओटीपी नही बताना चाहिए। प्रशिक्षण के पश्चात जरूरत पड़ने पर बैंक द्वारा मिलने वाली ऋण सुविधाएं प्रदान की जाएगी। संस्थान निदेशक राजेश कुमार ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया और प्रशिक्षुओं को जीवन में निरंतर आगे बढ़ाने हेतु उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
टिप्पणियां