नदी से मिट्टी निकालते समय चार बच्चियों की डूबने से हुई मौत

नदी से मिट्टी निकालते समय चार बच्चियों की डूबने से हुई मौत

प्रतापगढ़।,गुरुवार को थाना महेशगंज क्षेत्रातंर्गत बकुलाही नदी में 04 बच्चियों के नहाते समय डूबने से दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित परिजनों से वार्ता कर उन्हें शासन/जिला प्रशासन स्तर से यथा सम्भव मदद दिलायी जायेगी।
बताया जाता है कि यह बच्चियां चूल्हा व घर में लेप लगाने के लिए मिट्टी निकालने गई थी। मिट्टी लेते समय बकुलाही नदी में गहरे पानी में डूबने से तीन सगी बहनों स्वाति(13), संध्या( 11) और चांदनी (6) पुत्री जीत लाल और प्रियांशी (7)पुत्री पृथ्वी पाल को बाहर निकला गया ,तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां