आबकारी ने पकड़ी 290 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही।
On
उन्नाव- जिले में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवा के अंतर्गत
प्रतिभा सिंह प्रभारी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा व थाना मौरावां की संयुक्त टीम द्वारा तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम चित्ता खेड़ा, बेसन खेड़ा व करदाहा मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 1अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया व लगभग 800 किग्रा लहन महुआ एवं 04 भट्ठी मौके पर नष्ट की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्ता मेंसुनीता पुत्री स्वर्गीय गुड्डू निवासी करदाहा थाना मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।इधर तहसील सफीपुर में पी. पी.टंडन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 सफीपुर मय हमराह संदिग्ध ग्राम फाजिलपुर थाना सफीपुर में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01अभियोग पंजीकृत किया गया। उधर तहसील सदर में कुलदीप बहादुर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर उन्नाव मय हमराह मगरवारा थाना कोतवाली सदर उन्नाव मे औचक दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 04 अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही तहसील हसनगंज में कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 हसनगंज मय हमराह संदिग्ध ग्राम कुशुम्भी, थाना अजगैन में एक बारगी दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किए गये। तहसील बांगरमऊ में राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 मय हमराह ग्राम गिहार बस्ती थाना बेहटा मुजावर में एक बारगी दबिश दी गयी, दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा और कार्यवाही भी की जा रही।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 08:38:54
भोपाल । “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 – सिटीज ऑफ टुमॉरो” का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर स्थित ब्रिलियंट...
टिप्पणियां