एसपी के निर्देश: 16 पर मिनी गुण्डा से मची खलबली
एसपी श्रीमती वृन्दा शुक्ला।
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस ने 16 लोगों पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है।
गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल ने भोली-भाली जनता में भय-आतंक फैलाकर गुण्डा-गर्दी करने वाले गनेश सिंह पुत्र शंकर सिंह चैरा, छोटा, अन्नू, गेंदी पुत्र नंदा ओरा, रामनारायण पुत्र सिकंदर देवल, रामनरेश पुत्र शिवमंगल सभापुर, राजा दशरथ पुत्र फेरम नोनार, मनमोहन उर्फ दादू पुत्र गजराज जरिहा, कुलदीप सिंह पुत्र शंकर सिंह चैरा, रामविलाश उर्फ रामसादर पुत्र राजा दशरथ नोनार के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है।इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश कुमार मौर्य ने भोली-भाली जनता में भय-आतंक फैलाकर गुण्डा-गर्दी करने वाले अर्जुन पटेल पुत्र सोहनलाल बरगढ़ मोड़, शिवप्रसाद पुत्र असर्फीलाल कोठीकोल, रामचन्द्रपाल पुत्र समयलाल पाल, समयलाल पुत्र बुलाई अतरी, जावेद पुत्र दोस्त मुहम्मद व संदीप कुमार रैदास पुत्र चिन्तामणि रैदास खोहर के खिलाफ 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है। इससे अपराधीतत्वों में खलबली मची है।
टिप्पणियां