बाल वैज्ञानिकों को डीआईओएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बरेली के 100 मेधावी छात्रों ने किया पंत नगर यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक भ्रम
On
बरेली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ) के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद बरेली के 10 विद्यालयों के 100 मेधावी छात्र / छात्राओं ने वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं का भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम हेतु जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। बरेली जनपद के 10 विद्यालयों में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली, एमबी इण्टर कॉलेज बरेली, गुलाब राय इंटर कॉलेज बरेली, विष्णु इंटर कॉलेज बरेली, जय नारायण सरस्वती इंटर कॉलेज बरेली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली, आर्य पुत्री इंटर कॉलेज बरेली, स्त्री सुधार गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली, रिक्खी सिंह गर्ल्स इण्टर कालेज बरेली, कुसुम कुमारी गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली के छात्र- छात्राओं के साथ प्रत्येक विद्यालय से एक गाइड शिक्षक ने शैक्षणिक भ्रमण में प्रतिभाग किया।
सभी विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेज के गाइड शिक्षक / शिक्षिका के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एकत्रित होकर दो बसों द्वारा पन्तनगर को प्रस्थान किया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया, श्री सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे शुभकानाये दी एवं भ्रमण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व पर जानकारी दी एवं सभी महत्वपूर्ण विन्दुओं को अपनी डायरी में नोट करने को कहा। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक देवेंद्र कुमार ने बुके देकर तथा उपेंद्र सिंह सिरोही ने वैज लगाकर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह का स्वागत किया। पंतनगर विश्वविधालय में भ्रमण के दौरान वेटनरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एस. के. सिंह द्वारा डेरी विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक दूध देने वाली गायों की प्रजातियों से छात्रों को अवगत कराया एव पोल्ट्री फार्म का भ्रमण करवाकर मुर्गों की उन्नत प्रजातियों के बारे में बताया।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 07:54:12
राजधानी पटना में आज ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। पटना में मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर ट्रैफिक
टिप्पणियां