सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

विकास परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी के निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

जनप्रतिनिधियों ने एक बार फिर अधिकारियों पर उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया

आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आजमगढ़ दौरे पर जनपद पहुंचे। कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक कर आजमगढ़ मंडल की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं आजमगढ़ के मेंहनगर तहसील क्षेत्र के गौशाला में गायों की मौत के मामले में अधिकारियों को फटकार लगाई। जनप्रतिनिधियों ने एक बार फिर अधिकारियों पर उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया। इस पर सीएम ने डीएम को सख्त निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री योगी की समीक्षा बैठक से बलिया और मऊ जनपद के अधिकारी आॅनलाइन जुड़े थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी की जाए। हर परियोजना के लिए एक अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो हर सप्ताह प्रगति की रिपोर्ट दे। हर परियोजना के लिए एक अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करें, वह हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट दे। वरिष्ठ अधिकारी हर 15 दिन पर परियोजनाओं की समीक्षा करें।

उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को उनकी निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। कोई परियोजना लेट नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाम की समस्या न होने पाए। पटरी व्यवसायियों को भी व्यवस्थित किया जाए। समीक्षा बैठक में आजमगढ़ के मेहनगर तहसील क्षेत्र में 9 जुलाई को गौशाला में पांच गायों की मौत के मामले पर सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही जांच और कार्रवाई रिपोर्ट देखी।

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। इस पर सीएम योगी ने डीएम विशाल भारद्वाज को सख्त निर्देश दिए। आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के देवारा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा की अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Tags: Azamgarh

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
  राजधानी पटना में आज ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। पटना में मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर ट्रैफिक
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?
क्या आपने कभी कच्चे पपीते का हलवा चखा है? 
नई सियासी पार्टी का एलन मस्क ने किया ऐलान ट्रंप से सीधी टक्कर के मूड में