
धान काटने का हार्वेस्टर पलटने से युवक की दबकर मौत, पुलिस जांच में जुटी
By Mahi Khan
On
महासमुंद। जिले के बसना थानांतर्गत बड़े ढाबा गांव में सोमवार को धान काटने का हार्वेस्टर पलट गया। इस हादसे में एक युवक की दबने से मौत हो गई है। सूचना पर मौके में पहुंची बसना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि मृतक ताराचंद बारीक ग्राम बड़े ढाबा का रहने वाला था। मृतक के खेत में धान कटाई का काम चल रहा था। इसी दौरान हार्वेस्टर में कुछ खराबी आ गई, जिसे ठीक कराने के लिए युवक उसे मेकेनिक के पास लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक हार्वेस्टर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास काम कर रहे लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Tags:
About The Author
Latest News

30 Nov 2023 23:51:23
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...