बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

लाखों रुपये के गहने व नकदी समेटा

बेखौफ चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

  • तहरीर मिलने पर बिजनौर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ। बिजनौर इलाके में बेखौफ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर एक किसान के घर से लाखों रुपए के गहने और हजारों रुपए की नगदी के अलावा कीमती कपड़े व सामान उठा ले गए। जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर तहरीर ले ली और चोरों का सुराग लगा रही है। बिजनौर के चंद्रावल गांव  निवासी देशराज और हंसराज आपस में दोनों भाई रहते हैं। दोनों के मकान अगल-बगल हैं।

बुधवार रात दोनों अपने मकानो में परिवार सहित सो रहे थे। किसान हंसराज का परिवार मकान के अगले हिस्से में सो रहा था। देर रात हंसराज की बहू अपने बच्चों को पेशाब करने उठी तो आहट पाकर मकान के पिछले हिस्से में बने कमरे से अचानक तीन-चार चोर जीने के रास्ते भागे और छत से कूद कर निकल गए।बाद में जब कमरे में देखा गया तो वहां से करीब 2 लाख रुपये कीमत के गहने, 40 हजार रुपये की नगदी और कीमती कपड़े व घरेलू सामान गायब मिला।

कुछ देर बाद पता चला कि देशराज के घर में भी चोरों ने पिछली दीवार में नकब लगाई। लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद वह जीने के रास्ते छत पर गए और वहां से हंसराज की छत से होते हुए जीने से उतरकर हंसराज के घर में इस घटना को अंजाम दी। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोरों को देखकर घर के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन चोर भाग निकले।बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पीड़ित से तहरीर ले ली है और चोरों का सुराग लगा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर रहे फार्मेसिस्ट : सुनील यादव वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर रहे फार्मेसिस्ट : सुनील यादव
लखनऊ। हर दिन फार्मेसी सेवा स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा कर रहा है। इसलिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मेसिस्ट द्वारा इस...
कार्यालयों तथा रेलवे कॉलोनियों में चलेगा सफाई अभियान
केजीएमयू: 5वें युवा हेमेटोलॉजिस्ट ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ संचालन
डॉ. नीरज बोरा से मिले कमलापुरी वैश्य समाज के पदाधिकारी
दुष्कर्म व जान माल की धमकी देने के मामले मे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
डंपर ने किशोर को रौंदा, मौत पर परिजनों का हंगामा
महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता