प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व पटल पर मिली नई पहचानः वीरेंद्र सिंह

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व पटल पर मिली नई पहचानः वीरेंद्र सिंह

सागर। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को बण्डा विधानसभा के गांव छापरी व ग्राम चंदोख पहुंची, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन व द्वीप प्रज्वलन कर हुई। विधायक वीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी ग्रामवासियों को दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मध्य प्रदेश के विकास व बण्डा विधानसभा के विकास को वोट दिया है, उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपकी हर संभव मदद के लिए दिन रात एक कर दूंगा। आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर एक नई पहचान मिली।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह ने केंद्र व प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे नई अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने कहा कि मैंने सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य की शुरूआत की और अब सबका विश्वास और सब का प्रयास इसमें जोड़ा गया है, जिसमें आप सबकी सहभागिता शामिल है। उन्होंने कहा कि पहले भारत विकासशील देशों में आता था लेकिन मोदी के कार्यकाल में हम विकसित भारत की ओर अग्रणी है। मोदी के नेतृत्व के कारण विश्व में भारत का मान बड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हालात बदले हैं, मातृशक्ति को सशक्त बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आपकी हर समस्या के समाधान के लिए सभी विभागों के कैंप लगाए गए हैं, जिनमें आपके आवेदन लिए जाएंगे आपकी समस्या का तुरंत ही समाधान किया जाएगा जिससे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक
शरबानी मुखर्जी। : 90 के दशक को बॉलीवुड के गोल्डन इरा के तौर पर याद किया जाता है। यही वो...
 शुभमन गिल टेस्ट मैच में  एक मैच में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 
आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना