पहसारा बम ब्लास्ट में घायल नीतीश ठीक होकर गया घर, अस्पताल ने मुफ्त किया इलाज

   पहसारा बम ब्लास्ट में घायल नीतीश ठीक होकर गया घर, अस्पताल ने मुफ्त किया इलाज

 । बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित पहसारा गांव में 28 नवम्बर को हुए बम ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल नीतीश कुमार को शुक्रवार की शाम अस्पताल से रिलीज कर दिया गया। सबसे बड़ी बात है कि उक्त निजी अस्पताल से इलाज के लिए एक भी रुपया नहीं लिया।

शुक्रवार की शाम अस्पताल से अपने पुत्र नीतीश कुमार को रिलीज करवा कर घर ले जा रहे रामवृक्ष साह ने बताया कि खेलने के दौरान 28 नवम्बर को हुए बम विस्फोट में गांव के छह बच्चे घायल हो गए थे। जिसमें हमारे पुत्र नीतीश की स्थिति काफी गंभीर थी, दोनों हाथ विस्फोट में उड़ गया, आंख बुरी तरह से घायल हो गया था।

गरीब आदमी घर में दोनों समय खाना खाने तक के पैसे नहीं थे। ऐसे में क्या करें क्या ना करें की स्थिति में बच्चों को लेकर बेगूसराय के इस पैनेशिया अस्पताल में आए। जहां घटना की जानकारी पाकर विभिन्न पार्टी के नेता आए, लेकिन सबों ने सिर्फ आश्वासन दिया। किसी भी ने भी एक रुपये की मदद नहीं की। गांव के मुखिया और सरपंच तो देखने तक नहीं आए। लेकिन यहां के डॉक्टर मेरे लिए भगवान बने तथा एक भी रुपया नहीं लिया।

पैनेशिया अस्पताल के निदेशक डॉ. अमोद कुमार, मुख्य चिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र कुमार एवं प्रबंधक पुष्पज कुमार ने बताया कि 28 नवम्बर को हुए बम विस्फोट में छह बच्चे घायल हो गए थे। जिसमें रामवृक्ष साह के पुत्र नीतीश कुमार तथा सुनील साह के पुत्र अंकित कुमार, सोनू कुमार और मौसम कुमारी को मेरे अस्पताल लाया गया। उस दिन से लगातार विभिन्न दलों के नेता आते रहे।

गरीबों की मदद करना पहल नहीं जिम्मेदारी है, इसी उद्देश्य हम लोगों ने बगैर पैसा के इलाज शुरू किया। चारों बच्चों के इलाज में 313870 का खर्चा है। लेकिन हम लोगों ने एक भी रुपया नहीं लिया। आगे भी इन बच्चों का हम इलाज करते रहेंगे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक