मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित

पूर्वी सिंहभूम। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की। साथ ही मतदाता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी जिलों के निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी वहां के बुजुर्ग मतदाताओं से मिलेंगे और मतदाता सूची में नाम है या नहीं इसकी जानकारी लेंगें। साथ ही यदि कोई अपने वोटर कार्ड में किसी प्रकार का सुधार कराना चाहते हैं तो उनका फॉर्म भर कर वोटर आईडी कार्ड निर्गत करायेंगे।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि जितने भी वरिष्ठ नागरिक है उनके घर जाकर उनका निबंधन करना है। साथ ही जो बुजुर्ग मतदान केंद्र पर आने में सक्षम नहीं है फिर भी बूथ पर आ कर वोट देना चाहते हैं तो उनके लिए व्यवस्था करनी है। इसके साथ जो घर पर ही वोट देना चाहते हैं उनके लिए घर पर ही व्यवस्था करनी है। उन्होंने कहा कि आप सब ने वर्षों से मतदान कर देश के निर्माण में अपना योगदान दिया है। आज आप अपने शरीर से असक्षम हैं। यह निर्वाचन प्रक्रिया में आपके महत्वपूर्ण योगदान के लिए बाधा न बने इस के लिए आयोग आपके लिए व्यवस्था कर रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि देश के निर्माण में प्रत्येक वोट का महत्व है। आप सभी को वोट जरूर देना चाहिए। आने वाले मार्च के महीने में निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी आपसे दोबारा मिलने आएंगे और आप घर से या बूथ से मतदान करने के लिए इच्छुक हैं, इसकी जानकारी लेकर व्यवस्था करेंगें।

इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के जिला स्तरीय निर्वाचन पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सीनियर वोटर वाइस से संबंधित कॉफी मग का अनावरण कराया। साथ ही वरिष्ठ मतदाताओं के जागरूकता के लिए सेल्फी जोन की भी व्यवस्था की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस अवसर वरिष्ठ मतदाताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं गुलाब देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा