ट्रेन की चपेट में आने से सौ से ज्यादा भेड़ों की मौत पशुपालकों की पशुधन की हुई बड़ी हानि
चन्दौली। जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत सिंधीताली के समीप हावड़ा – दिल्ली रूट पर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 125 भेड़ो की मौत हो गई. जबकि कुछ भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। गनीमत रही कि पशुपालक बाल – बाल बच गए।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार भीरगुन पाल एवं ज्वाला पाल पुत्र स्व रामकिशन पाल निवासी पानापुर, भभुआ बिहार तथा गुरु चरण पाल पुत्र भजुपाल निवासी पेवड़ी चेनारी रोहतास बिहार अपनी लगभग 300 भेड़ों को लेकर चराते हुए सिंधीताली के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद रेल ट्रैक के आसपास चारों तरफ भेड़ो के क्षत विक्षत शव फैल गए। इस घटना से जहां पशुपालक गमजदा हैं वही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई।
अच्छी बात यह रही कि इस ट्रेन हादसे का शिकार नहीं हुई, वरना बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम विराग पाण्डेय अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी गई। डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के अनुसार पुलिस प्रशासन की ओर से इस घटना का संज्ञान लिया गया है और राजस्व की टीम इसकी जांच कर रही है इस संबंध में जो भी अन्य विधिक कार्यवाही हो सकती है वह की जाएगी।
टिप्पणियां