लविवि में छात्रों ने घेरा प्रशासनिक भवन
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने अवैध फीस वसूली का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक भवन का घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारे बाजी की। छात्रों ने वित्त नियंत्रक के इस्तीफे की मांग भी उठाई। छात्र संगठन एनएसयूआई के बैनर तले कुलपति से मिलने गये छात्रों की मुलाकात जब कुलपति से नहीं हुई तो उन्होंने वहीं धरना शुरू कर दिया।
संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि विश्वविद्यालय में अलग-अलग कोर्सों में अब अलग तरीके से फीस की वसूली की जा रही है। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जितनी बार धरना प्रदर्शन किया जाता है उतनी बार छात्रों का सिर्फ उत्पीड़न होता है।
छात्रों का आरोप है कि पीजी संकाय में लैबोरेट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है। प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों की जो भी मांग होगी उसका पत्र लेकर समाधान कराया जाएगा।
टिप्पणियां