बंगाल में फिर मौसम ने ली करवट, अचानक छह डिग्री गिरा तापमान

 बंगाल में फिर मौसम ने ली करवट, अचानक छह डिग्री गिरा तापमान

कोलकाता । महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। 24 घंटे के दौरान तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ठंड बहुत अधिक नहीं बढ़ी है। इस हफ्ते रविवार से लेकर बुधवार तक जहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब था और गर्मी लग रही थी वहीं आज गुरुवार को यह गिरकर 16.7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस है। हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं के दक्षिण बंगाल में प्रवेश करने की वजह से पारा लुढ़का है लेकिन ठंड दोबारा नहीं बढ़ेगी। इस रविवार के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बहरहाल उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा है, जिसके कारण वहां ठंड थोड़ी अधिक लग रही है। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक
शरबानी मुखर्जी। : 90 के दशक को बॉलीवुड के गोल्डन इरा के तौर पर याद किया जाता है। यही वो...
 शुभमन गिल टेस्ट मैच में  एक मैच में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 
आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना