विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

भंडारे में प्रसाद खाते लोग व रासलीला का मंचन करते कलाकार

विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

कुरारा-हमीरपुुर। कुरारा कस्बा कुरारा में चल रही विष्णु महायज्ञ व रासलीला का समा बीबी बीबी बीबी बीबीपन बृज की फूलो की होली से समापन हुआ। होली में राधा कृष्ण व गोपियों ने लठ्ठ मार होली व फूलो की होली खेली। इस दौरान महिलाओं व पुरुषो की भारी भीड़ एकत्र रही। कस्बा कुरारा में चल रही विष्णु महायज्ञ व रासलीला का समापन फूलो की बृज की होली के साथ हुआ। पहले कृष्ण व उनके सखा के साथ लठ्ठमार होली खेली। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी के साथ फूलो से होली खेली गई। बृज की होली देखने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं व पुरषों की भीड़ एकत्र रही। लोगो ने भगवान श्री कृष्ण के साथ होली खेली। दो सप्ताह से चल रहे रासलीला व मेले का समापन हो गया। यज्ञ समापन अवसर पर मंडी समित में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो ने हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में व्यापार मंडल ने सहयोग किया। तथा कस्बा वासियों के सहयोग से भंडारा संपन्न हुआ। जो कि देर रात तक चलता रहा।

Tags: Hamirpur

About The Author