घर के बाहर शौच के लिए जाते समय साड़ ने किया था हमला,इलाज के दौरान मौत
बस्ती (गौर) - गौर थाना क्षेत्र के बेतौहा गांव में साड़ के हमले में घायल एक किसान की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। बेतौहा ग्राम निवासी 65 वर्षीय मंगल निषाद उर्फ पंचम बीते 24 नवंबर की रात को शौच के लिए घर से बाहर बने शौचालय में जा रहे थे। इसी दौरान साड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले में घायल पंचम को स्वजन तत्काल लेकर अस्पताल पहुंचे। लगातार उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी निजी अस्पताल में मौत हो गई। पंचम की शादी नही हुई थी। वह अपने भाई लालता के साथ रहते थे। पंचम की मौत से माहौल गमगीन है। गांव वालों ने बताया कि साड़ ने अब तक गांव के दर्जन भर लोगों को घायल कर चुका हैं। गांव के एक अन्य व्यक्ति का इलाज एक साल से चल रहा है। कई बार लोगों ने ब्लॉक और तहसील के अधिकारियों से साड़ को पकड़वाने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिम्मेदारों की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि हमले में घायल पंचम की शनिवार को जान चली गई। यदि समय रहते जिम्मेदार जागे होते तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
टिप्पणियां